अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
आज दिनांक-21.06.2021 को 7 वें विश्व योग दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम *"योगा फॉर वेल बिइंग"* यानी *"स्वास्थ्य के लिए योग"* की दिशा में पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के साथ व जनपद के समस्त थानों द्वारा थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक रूप से कोविड-19 गाइडलाइऩ के अऩुरुप स्वस्थ्य मन,स्वस्थ्य शरीर व आऩन्दपूर्ण जीवन के लिये योगाभ्यास किया गया।
योग का सामान्य अर्थ है जोड़ना । आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब को संकल्प लेना चहिये कि हम योग को दिनचर्या में शामिल करेंगे व योग से अपने तन और मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे ।

658300cookie-checkपुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते योगाभ्यास
More Stories
हाफिज़ों की हुई दस्तार, मदरसा में मिला अवार्ड
कृषि मंत्री ने तरकुलवा में नगर पंचायत कार्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री का संकल्प 5 वर्षो तक फ्री राशन – कृषि मंत्री