देवरिया (ब्यूरो ) 19 जून।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से माटीकला बोर्ड के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुम्हारी कला से जुड़े कारीगरों/बेरोजगार नवयुवको को बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार हेतु वर्ष 2021-22 मे ऑफलाईन किये जाने की व्यवस्था की गयी है। इस योजना मे 1 लाख से 10 लाख तक के ऋण का प्राविधान है जिसमे पूंजीगत मद मे 25% की सब्सिडी अनुमन्य है तथा सामान्य मद के अभ्यर्थियों को 10% का अंशदान एवं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% का अंशदान लगाना होगा। इस योजना मे अभ्यर्थी को कम से कम आठवी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया है कि इस उद्योग की स्थापना हेतु इच्क्षुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 30 जून तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जिला पंचायत भवन देवरिया में जमा कर सकते है। तथा विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय मे सम्पर्क कर सकते है।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…