अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज 19 मई 2021,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जिला पंचायत राज,श्रम तथा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर दैनिक रूप से कार्य कर जीवोकोपार्जन करने वाले ब्यक्तियों को 1000 रूपये पोषण भत्ता देने हेतु कार्यवाहियां पूर्ण करने का दिया निर्देश ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में दैनिक रूप से कार्य करने वाले ठेला,खोमचा,रेहणी,पटरी दुकानदार,पंजीकृत श्रमिक जैसे दिहाडी मजदूर,रिक्शा/ई-रिक्शा,पल्लेदार,नाई,धोबी,मोची तथा रोजकमाने वाले हलवाई को कोविड 19 द्वारा उत्पन्न परिस्थियों के कारण गरीब व अन्त्योदय राशन कार्ड को 3 माह का निःशुल्क राशन तथा दैनिक मजदूरो को एक हजार रूपये की धनराशि प्रति परिवार को उपलब्ध कराया जायेगा । जिलाधिकारी ने पंचायत राज अधिकारी,श्रम विभाग व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में ऐसे पात्र परिवारो को चिन्हित कर डाटा संकलन एंव राहत आयुक्त कार्यालय की बेवसाइट पर फीड कराये जिससे जल्द से जल्द ऐसे परिवारो को लाभान्वित किया जा सके । इसकी सफल संचालन हेतु ग्रामीण क्षेत्रो के नोडल अधिकारी एस डी एम तथा निगरीय क्षेत्र के नोडल अधिकारी नगर अधिशासी अधिकारी होगे । समस्त कार्यो की निगरानी नोडल अपर जिलाधिकारी को बनाया गया है ।
सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पात्र ब्यक्तियों की पहचान पत्र,बैक नाम खाता संख्या,आईएफसी कोर्ड,मो0नम्बर,आदि विवरण सत्यापित पश्चात ही बेवसाईट पर फीड करायेगे । उन्होने यह भी कहा कि गरीब,दैनिक मजदूर,प्रवासी ब्यक्ति,ठेला,खोमचा,पल्लेदार,नाई,धोबी,मोची,हलवाई जैसे गरीब परिवार पात्र ब्यक्ति नही छुटना चाहिए ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल,अपर एसडीएम अविनाश कुमार, सभी नगर पालिका एंव नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी व श्रम अधिकारी एंव अपर पचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे ।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत