अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज
फरेन्दा महाराजगंज ऐसे तो महाराजगंज जनपद में कई हॉस्पिटल है जो आए दिन परोपकार के कार्य करते रहते हैं जैसे गरीबों को मुफ्त दवा,चिकित्सा ऐसे कार्य को हॉस्पिटल प्रचार का एक माध्यम मानते हैं जिससे उनकी ख्याति तोबढ़ती है और क्या तभी बढ़ती ही है जिसका भविष्य उनको लाभ भी मिलता है।
पर स्टार हॉस्पिटल फरेन्दा की कुछ खाश बात है यह हॉस्पिटल फरेन्दा के आसपास की जगहों पर किसी भी विशिष्ट कार्य या विशिष्ट प्रयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाकर जनमानस को सीधा लाभ प्राप्त कराता है।
586500cookie-checkबरदहिया बाजार फरेन्दा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लग रहा है: प्रबंधक स्टार हॉस्पिटल फरेन्दा
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत