अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण कराने के लिए थाना फरेन्दा व पनियरा में स्टांग रूम का निरीक्षण किया गया । फरेन्दा थाना अन्तर्गत 72 ग्राम सभाओं में कुल 87 मतदेय स्थल है तथा 228 बूथ बनाये गये है । पुरन्दरपुर थाने के 22 मतदान केन्द्र के 61 बूथ फरेन्दा थाने में शामिल किया गया है । फरेन्दा में 304 शस्त्र लाइसेन्स है जिलाधिकारी ने सभी शस्त्रो को जमा कराने तथा थानाध्यक्ष व एस एस आई की बैठक कर डोर टू डोर गावों का भ्रमण कर सभी मतदेय स्थलो का निरीक्षण करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षो को निर्देशित किया कि एक भी शस्त्र शस्त्रधारी के पास नही होना चाहिए । बूथो का भ्रमण कर आने जाने के रास्ते की नक्शा अपने मन मस्तिक में रख लें । जिससे कभी भी समय से पहुचा जा सके । इस अवसर पर एसडीएम राजेश जायसवाल ,थानाध्यक्ष गिरीजेश उपाध्याय,पनियरा बीडीओ गिरीजा पाण्डेय उपस्थित रही ।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…