October 18, 2024

खबर का हुआ असर।बृजमनगंज क्षेत्र मे लगे होर्डिंग पोस्टर पुलिस प्रशासन ने हटवाया

Spread the love


अमिट रेखा दुर्गेश यादव धानी महराजगंज
।खबर का असर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की तारीखों की घोषणा के बाद भी जगह जगह प्रत्याशियों के होर्डिंग व पोस्टर लगे रहने पर बेखौफ खबर मीडिया ने प्रमुखता से इस खबर को दो दिन से चलाया।जिसे बृजमनगंज पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से संग्यान मे लिया।थानाध्यक्ष के निर्देश पर तेज तर्रार एस आई उमाकांत सरोज ने पुलिस कर्मियों के साथ जगह जगह लगे होर्डिंग पोस्टर को उतारा गया।उन्होंने कहा कि  आचार संहिता भी लागू हो गई है आचार संहिता लगने के बाद कोई भी राजनीतिक दल या उसके उम्मीदवार अपने क्षेत्र में बिना इजाजत के होर्डिंग और बैनर नहीं लगा सकेंगे। राजनीतिक दलों और नेताओं को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल के लिए वाहनों की इजाजत लेनी होगी और रैली के लिए प्रशासन से इजाजत भी लेनी होगी। आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन भी एक्शन मोड मेें आ गया और जिले भर में होर्डिंग उतरवाने का काम शुरू करवा दिया गया है। पुलिस की निगरानी में सड़कों बृजमनगंज में लगे होर्डिंग उतरवाए गए इस दौरान उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज,का0 दीपक यादव,का0 विनोद कुमार, का0 जियाउल,मौजूद रहे।

56200cookie-checkखबर का हुआ असर।बृजमनगंज क्षेत्र मे लगे होर्डिंग पोस्टर पुलिस प्रशासन ने हटवाया