अमिटरेखा
मण्डल /कुशीनगर
सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के द्वारा कसया दीवानी न्यायालय परिसर में बृहस्पतिवार को अधिवक्ता दिवस एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर बार एशोसिएशन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर समाज से जुड़े हर बर्ग के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद न्यायधीश श्रीवास्तव ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रपति के रूप में एक ऐसा अधिपत्य स्थापित किया हैं। जो उस लोकतंत्र पर चल रहा हैं जिसे देश और दुनिया में एक मिसाल कायम हैं। उनके जीवन के यदि हजारवें अंश को यदि उतार लिया जाय तो राजेन्द्र बाबू के तरह नही लेकिन भारत के एक अच्छे अधिवक्ता जरूर बनेंगे।बिशिष्ट अतिथि बिधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता समाज के दबे कुचले लोगों को नया दिलाता है और अपने कर्तव्यों को सही ढंग से समय समय पर निभाता रहता है कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने और संचालन जलज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के आये हुए सभी आगन्तुकों के प्रति बार एशोसिएशन के महामंत्री आनन्द कुमार ने आभार प्रकट किया। इस दौरान दीनदयाल मलल सजय सिंह राकेश तिवारी रबिन्द्र मिषरा मनोज पाडेय अम्बरीष चौबे राजेन्द्र सिंह अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। इस बीच
सम्मानित होने वाले बिभूति
पत्रकार अनिल तिवारी आदित्य त्रिलोकी श्रीवास्तव शाही अनिल कुमार मनीष यादव समाज सेवी सत्य प्रकाश राव राकेश जयसवाल ओमप्रकाश जयसवाल साहिल अहमद आदि भी सम्लित रहे।
देश के पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की मनाई गई जयंती-

More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
विधायक आवास के सामने दुकान को चोरों ने बनाया निशाना