AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत

Spread the love

अमिट रेखा-संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज से

गोपालगंज- माँझा थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव निवासी रमई शाह का 13 वर्षय पुत्र महेश कुमार जो सातवीं क्लास में पढ़ता था और आज सुबह अपने घर से बाहर निकल कर बच्चों के साथ खेलने के लिए दरवाजे से जैसे ही बाहर निकला तभी बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया था जिसकी चपेट में महेश कुमार आ गया और उसके पैर में करंट लगने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर सूचना देने की कोशिश किया गया, लेकिन कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठाया।
वही मामले सदर अस्पताल की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाईट – महेश कुमार, परिजन