AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

विवादों में घिरे रहने वाले एसएसआई का हुआ तबादला Draft

Spread the love

अमिट रेखा -सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

फरेन्दा थाने में तैनात एसएसआई राजेंद्र कुमार सिंह का तबादला परसामलिक थाने पर हुआ है। यह एसएसआई अक्सर विवादों में घिरे रहते थे। फरियादियों के साथ अभद्रता करना उन्हें प्रताड़ित करना इनका शौक था। वही अमीर फरियादियों पर इनकी कृपा बरसती थी। एसएसआई के दबंगई से फरेन्दा क्षेत्र के फरियादी मायूस हो गए थे। अमिट रेखा ब्यूरो चीफ सुनील पाण्डेय ने गरीबों, मजदूरों की आवाज उठाई और लगातार दारोगा की दबंगई को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिससे उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विवादित एसएसआई का तबादला परसामलिक कर दिया। वह वहां जॉइनिंग भी कर लिए हैं।