December 23, 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 9 जोड़ों की हुई शादी

Spread the love

अमिट रेखा रजनीश पटेलभाटपाररानी देवरिया ।स्थानीय नगर में स्थित निर्मल मैरिज हाल में बुधवार को सुबह 10:00 बजे से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 9 जोड़ों की सामूहिक विवाह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जयनाथ कुशवाहा उर्फ गुड्डन कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्रबंधक व भाजपा के कद्दावर नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह और खंड विकास अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव थे । उनके साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव और जिला मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी एन तथा जिलाधिकारी देवरिया आशुतोष निरंजन थे । उक्त सामूहिक विवाह मण्डप में सानिया खातून निवासिनी बिरमा पट्टी , अंजली कुमारी निवासिनी हरपुर , सोनम कुशवाहा निवासिनी खड़ेसर , किरण चौहान निवासिनी बेल्थरा , चमेली कुमारी  निवासिनी सरया , आशा कुमारी निवासिनी बरईपार पांडे , ममता यादव निवासिनी छेरियां , कुमारी प्रतिमा निवासिनी नवादा का बहुत ही भव्य रूप से विवाह संपन्न हुआ । विवाह के उपरांत उनके कपड़े गहने तथा अनेकों प्रकार के उपहार के साथ 35 – 35 हजार रुपया उनके खाते में भेजा जायेगा । उक्त अवसर पर भाजपा के कद्दावर नेता सभाकुंवर कुशवाहा विकासखण्ड के अनेको सचिव हरेंद्र  मौर्या वीरेंद्र सिंह मानवेंद्र शाह संदीप यादव अनुज तिवारी मनीष श्रीवास्तव विजय विश्वकर्मा रविभूषण अफरोज आलम चंदन कुमार विनय यादव सुग्रीव यादव तथा प्रेरक अरविन्द दुबे तथा संजीव चौबे उपस्थित थे ।Attachments area

53440cookie-checkमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 9 जोड़ों की हुई शादी