अमिट रेखा दिनेश चौरसिया
बांसगाव। अगर बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो होली से पहले निपटा लें27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपको कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि सभी एटीएम चालू रहेंगे, लेकिन जबतक उनमें कैश रहेगा, तबतक ही आप निकाल पाएंगे।दरअसल 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे, हालांकि 30 और 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते काम नहीं होगा।इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रेल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होंगे। इसके बाद तीन अप्रेल को शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन काम नहीं होगा। वहीं 4 अप्रैल को रविवार को अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे। नए साल 2021 में पहला मौका है, जब एक साथ इतने दिन बैंक बंद रहेंगे।
![]() | ReplyForward |
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…