।अमिट रेखा अखिलेश शर्मा फरेंदा महराजगंज। बृजमनगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र द्वारा थाना बृजमनगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सी सी टी एन एस कक्ष, शस्त्रागार, हवालात, मैस एवं आरक्षी बैरक का निरीक्षण किया गया एवं अभिलेखों के साफ-सफाई एवं रखरखाव हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। बतातें चले कि बृजमनगंज थाने का क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्रा के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान शस्त्र का निरीक्षण और ऑफिस के सभी फाइलों की जांच की गई।बृजमनगंज थाने के आसपास साफ सफाई का निर्देश भी दिया गया। थाने के भोजनालय को भी चेक किया गया,जिसमें स्वच्छता के प्रति अच्छे भोजन बनवाने हेतु निर्देश दिए गए।थाने पर आगन्तुक कक्ष में हो रहे कार्य की सराहना की तथा शस्त्र को नये बैच के सिपाहियों द्वारा खोलने व बन्द करने का कार्य करवाया गया।Attachments area
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…