अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यटन संर्वधन योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 में पर्यटन को बढावा देने हेतु पर्यटन स्थलो के सौन्दर्यीकरण के लिए 180 करोड रू0 की आनलाईन शिलान्यास कर सौगात दिया गया ।पर्यटन संर्वधन की दृष्टिगत विधान सभावार गोष्ठियो का आयोजन कर विभिन्न मन्दिरों को पर्यटन के रूप में विकसित हेतु कार्यक्रम के तहत विधायकों द्वारा विभिन्न कार्यो हेतु शिलान्यास किया गया ।कलेक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर पर्यटन को बढावा देने के लिए घुघुली ब्लाक के ग्राम पंचायत अमोढा़ शिव मन्दिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रू049.92 लाख की शिलापटट का शिलायान्यास किया । इसी प्रकार पनियरा विधान में विधायक व प्राकलन समिति सभापति ज्ञानेन्द्र सिंह व अपर एस0डी0एम0 अविनाश द्वारा घुघुली ब्लाक के विशूनपुर में वाला छत्तर (श्री शंकर जी घाट) के सौन्दर्यीकरण एंव पकडीयार में नगर पचायत पार्क की विकास के लिए परतावल ब्लाक में गोष्ठी कररू0 49.99 लाख लागत से शिलान्यास व विधान सभा सिसवा निचलौल ब्लाक के प्रसिद्ध प्राचीन शिव मन्दिर इटहिया की सौन्दर्यीकरण हेतु 49.98 लाख रुपये का शिलान्यास जिला अध्यक्ष परदेशी द्वारा किया गया ।कलेक्ट्रेट सभागार में पात्र लाभार्थीयों को भी विभिन्न योजनाओ के तहत लाभान्वित भी किया गया । विकास खण्ड सदर के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की दुकान आवंटन एंव आर एफ एंव सी आई एफ में वित्तीय सहयोग हेतु तीन लाभार्थियों में कमलावती दोना पत्तल,कुन्ती देवी वर्मी कम्पोस्ट तथा शर्मीला प्रेरणा कैन्टीन के लिये 80 लाख 35 हजार का चेक दिया गया । इसी प्रकार विकास खण्ड मिठौरा के विभिन्न गावों के लाभार्थियो को मुख्य मंत्री आवास हेतु 6 लाभार्थियों को चाभी तथा सोकपिट, पशुसेड,वर्मी कम्पोस्ट हेतु 55 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया । गोष्ठी में ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट तेजा साई सिलम,बी डी ओ सदर व मिठौरा,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल,संजीव शुक्ला सहित सभी लाभार्थी उपस्थित रहे ।
180 करोड़ रुपए का सीयम ने पर्यटन स्थल का किया ऑनलाइन शिलान्यास

More Stories
विधायक आवास के सामने दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन
कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने विद्यार्थियों को मेडल ट्रॉफी नगद राशि पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित