–अमिट रेखा अभिजीत चौरसियानरायनपुर कोठी कुशीनगर।जनपद कुशीनगर के ब्लाक फाजिलनगर के अंतर्गत ग्राम सभा चौरा खास चौराहा पर कपड़े की दुकान में लगी आग से करीब, करीब पांच लाख से ज्यादा का रेडिमेड का समान जलकर राख हो गया है। आज सुबह 10 बजे के करीब यह मामला देखने को मिला है आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी तक किसी को नहीं हुई है, परन्तु बताया जा रहा है कि आग दिन मे लगी। दुकान परी रेडिमेड के नाम से चल रही थी जिसके मालिक व प्रोपराइटर सोनु कुमार पाण्डेय निवासी चौरा खास चौराहा, फाजिलनगर, कुशीनगर के बताए जा रहे है। कई घण्टो बाद आग पर काबू पाया गया।
दुकान में लगी आग समान जलकर राख, कई लाखो का हुआ नुकसान

More Stories
विधायक आवास के सामने दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन
कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने विद्यार्थियों को मेडल ट्रॉफी नगद राशि पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित