AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

दुकान में लगी आग समान जलकर राख, कई लाखो का हुआ नुकसान

Spread the love

अमिट रेखा अभिजीत चौरसियानरायनपुर कोठी कुशीनगर।जनपद कुशीनगर के ब्लाक फाजिलनगर के अंतर्गत ग्राम सभा चौरा खास चौराहा पर कपड़े की दुकान में लगी आग से करीब, करीब पांच लाख से ज्यादा का रेडिमेड का समान जलकर राख हो गया है। आज सुबह 10 बजे के करीब यह मामला देखने को मिला है आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी तक किसी को नहीं हुई है, परन्तु बताया जा रहा है कि आग दिन मे लगी। दुकान  परी रेडिमेड के नाम से चल रही थी जिसके मालिक व प्रोपराइटर सोनु कुमार पाण्डेय निवासी चौरा खास चौराहा, फाजिलनगर, कुशीनगर के बताए जा रहे है। कई घण्टो बाद आग पर काबू पाया गया।