–अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।जनपद महराजगंज में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली द्वारा भारतवर्ष में हर एक राज्य में और हर जिले पे इस संगठन से लोग जुड़ रहे है और समाज में हो रहे भ्रष्टाचार महिलाओं के साथ शोषण, रिश्वतखोरी से न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है जबकि नौतनवा तहसील के एसडीएम अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन पदाधिकारीओ को आईडी कार्ड व अथॉरिटी लेटर देकर सम्मानित किये उपजिलाधिकारी ने अपनें संबोधन में कहा कि यह संगठन और पुलिस प्रशासन सक्रिय हो जाएगी और समाज में हो रहे भ्रष्टाचार महिलाओं के साथ अन्याय ,रिश्वतखोरी जैसी घटना रोका जा सकता है और एसडीएम ने बात बात मे कहा की अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी कहीं भी कोई मामला देखते हैं तो जैसे समाज में हो रहे अत्याचार महिलाओं के साथ शोषण रिश्वतखोरी महिला उत्पीड़न तुरंत एक्शन लेते हैं और प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग करते हैं देखा जाए तो अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय मानवाधिकार के सुरक्षा संगठन जनपद महराजगंज के जिलाध्यक्ष तबारक अली बहुत सक्रिय और ईमानदार व्यक्ति हैं किसी भी तरह का कोई भी मामला इनके संगठन के संज्ञान में आता है तो यह तुरंत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक वह किसी भी विभाग के अधिकारियों के पास तुरंत फोन करके अवगत कराते है और विभागी द्वारा कार्यवाही की मांग करते हैं और इनकी बातों को विभाग सुनकर कार्यवाही का करने का आदेश पारित कर देता है और कार्यवाही भी किया जाता है जनपद महाराजगंज में काफी लोग जुड़े हुए हैं जो कि सभी लोग सक्रिय और ईमानदारी से काम कर रहे हैं किसी के भी संज्ञा में आता है कोई भी मामला तो तुरंत कार्रवाई करने का मांग करते है यह संगठन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है l
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों को उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित
491700cookie-checkअन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों को उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत