December 21, 2024

कॉलेज में स्वागत विदाई समारोह का आयोजन

Spread the love

पी एस एम पी जी कॉलेज में स्वागत विदाई समारोह का आयोजन।

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।
जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन व संघर्ष जरुरी…………………….. विधायक बजरंग बहादुर सिंह।
फरेंदा महराजगंज 14 मार्च रविवार को परमेश्वर सिंह स्मारक पीजी कॉलेज मथुरा नगर आनंद नगर में वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत विदाई समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक/ विधायक बजरंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्र जीवन में सर्वागीण विकास के माध्यम होते हैं इस सभी को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए निरंतर प्रयासरत होना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक भारती प्राचार्य परमेश्वर सिंह पीजी कॉलेज मथुरा नगर आनंद नगर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए हौसला और संघर्ष अनुशासन ईमानदारी जीवन के मूल मंत्र है। यह सब जीवन में कायम रहा तो सफलता निश्चित व्यक्ति की कदम चुमती है। कॉलेज के प्रबंध समिति सलाहकार राम नगीना सिंह ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राएं कॉलेज में जो शिक्षा अनुभव प्राप्त किए हैं उसे जीवन में सदुपयोग करें और अपने कालेज व गुरुजनों का नाम रोशन करें। वही विभागाध्यक्ष डॉ मो नईम ने कार्यक्रम के आए सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। इस दौरान चंदेश्वर त्रिपाठी अखिलेश कुमार डॉ कृष्ण कुमार डॉ शशिकांत वर्मा डॉ गणेश शर्मा डॉ कमलेश प्रजापति डॉ राघवेंद्र डॉ अमित डॉ जमुना प्रसाद अंकित चौधरी अखिलेश सिंह हृदेश यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।तथा कार्यक्रम को रमा पाठक पूजा गुप्ता भारती प्रियंका जुही कुशुम शुक्ला ने कार्यक्रम में सराहनीय कार्य प्रस्तुत किये।

47820cookie-checkकॉलेज में स्वागत विदाई समारोह का आयोजन