
देवरिया
लिपिक व लेखा संवर्ग के 05 सहायक उ0नि0 को मिला पदोन्नत, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर बधाई दिया।
जनपद देवरिया के पुलिस कार्यालय में लिपिक संवर्ग में नियुक्त एएसआई(एम) रमाकान्त यादव, एएसआई(एम) हवनेश मालड़ा, एएसआई(एम) मुन्ना प्रसाद एवं लेखा संवर्ग में नियुक्त एएसआई(एम) सुरेन्द्र कुमार एवं एएसआई(एम) संजय सिंह को एसआई(एम) के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने के उपरान्त आज दिनंाक 06.03.2021 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा इन्हें स्टार लगाकर इनके पदोन्नति पर इन्हें बधाई दिया गया तथा इनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उचित निर्देश दिये गये।
More Stories
अवैध सोना चांदी के साथ 11 भारतीय पोखरा नेपाल मे गिरफ्तार
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा
महराजगंज सदर नेता ने निकाली ध्वजारोहण यात्रा, हर घर ध्वजारोहण फहराने की अपील की है