![](http://amitrekha.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG_20210218_114018.jpg)
जिला विकास अधिकारी द्वारा सोशल आडिट 10 मार्च 2021 को किया जाएगा
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज 6 मार्च 2021, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद में सोशल आडिट की गठन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रो का मिलान 10 मार्च 2021 को किया जायेगा । उन्होने बताया है कि प्राप्त आवेदन पत्रो का मिलान कमरा नम्बर 10 में प्रातः 10 बजे से शुरू हो जायेगा । मिलान हेतु आवेदन कर्त्ता ब्लाकवार सदर,मिठौरा व निचलौल प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, नौतनवा,लक्ष्मीपुर व बृजमनगंज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक,ब्लाक धानी,फरेन्दा व पनियरा 2 बजे से 4 बजे तथा परतावल,घुघुली एंव सिसवा 4 बजे से अपने आवेदन पत्रो का मिलान करा सकते है ।
458100cookie-check
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत