पुलिस कर्मी व बच्चों के हाथ में बाल्टियां, पिने के पानी हेतु टैंकर का इन्तेजार
अमिट रेखा,निखिल कुशवाहा/ पडरौना /कुशीनगर कुशीनगर रबिन्द्र नगर धूष पुलिस लाइन में जल संकट गहरा गया। पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है । फिर भी पूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके चलते पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पुलिस लाइन में पुराने जमाने का ट्यूबवेल लगा है। उससे ही पानी की सप्लाई को दिया जाता था । कई महीने पहले ट्यूबवेल फेल हो गया।धश गया था। पुलिस अधिकारी हाथ पे हाथ रखे बैठे है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर रबिन्द्र नगर धूष पुलिस लाइन में जल संकट गहरा गया। ट्यूबवेल खराब होने के बाद पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है । अधिकारी हाथ पे हाथ रखे बैठे है। फिर भी पूर्ति नहीं हो पा रहा। जिसके चलते पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पुलिस लाइन में पुराने जमाने का ट्यूबवेल लगा है। उससे ही पानी की सप्लाई को दिया जाता था । कई महीने पहले ट्यूबवेल फेल हो गया।धश गया था। नया ट्यूबेल लगा वह भी ख़राब हुआ पड़ा है। ऐसी स्थिति में पानी का संकट खड़ा हो गया। लगभग सैकड़ो क़्वार्टरो के पुलिस कर्मी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है । उनकी दिनचर्या बिगड़ रही है। बिना नहाये फ्रेश हुए ड्यूटी को कर्मचारी जाने को मजबूर है। भीषण गर्मी में पानी न होने से काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है । सुबह-शाम पुलिस कर्मी व उनके बच्चों के हाथ में बाल्टियां लिए सरकारी नल की ओर जाते दिखते हैं। कर्मियों के परिवार वालों की नजरें पिने के पानी हेतु प्राइवेट आरओ से आने वाले टैंक पर रहती हैं।
More Stories
अवैध सोना चांदी के साथ 11 भारतीय पोखरा नेपाल मे गिरफ्तार
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा
महराजगंज सदर नेता ने निकाली ध्वजारोहण यात्रा, हर घर ध्वजारोहण फहराने की अपील की है