एम० आई०पब्लिक स्कूल कोल्हुई लोटन रोड चंदनपुर प्रबंधक इरफान अहमद ने कोरोना महामारी को देखते हुए सत्र 2020-21 की फीस माफ किया
मुनीर आलम(राजन) उप ब्यूरो की रिपोर्ट
बृजमनगंज जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए पिछले साल देशभर में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. हालांकि अब कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट और टीकाकरण शुरू होने के बाद जिला महराजगंज में स्कूल-कॉलेज फिर से खोल दिए. एक मार्च से उत्तर प्रदेश के सभी जिलो में कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं।स्कूल के प्रबंधक इरफान अहमद ने बताया की 2020-2021 की फीस माफ किया हूं जिससे अभिभावको में कभी खुशी है और स्कूल में कोरोना गाइडलाइंस का पालन पूरी तरह से किया जा रहा। स्कूल खुलने से पूर्व बच्चों को लुभाने के लिए गुब्बारे लगाए गए और कई जगह बच्चों को टीका लगाकर उनका स्वागत भी किया गया
कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए. स्कूलों में 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति की ही अनुमति दी गई थी. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान को आवश्यक निर्देश जारी किए है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि जहां नामांकित 50 फीसद बच्चे पहले दिन तो 50 फीसद दूसरे दिन विद्यालय में उपस्थित होंगे. वहीं विद्यालय के खोलने से पूर्व कोरोना से बचाव की तैयारी को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया था उसक़ा पूरी तरह से पालन कर रहा है एम०आई०पब्लिक स्कूल।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत