December 23, 2024

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना गौरीबाजार का किया गया औचक निरीक्षण

Spread the love
निरीक्षण करते जिला कप्तान

दिनेश गुप्ता

भटनी देवरिया आज दिनांक 20-02-2021 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा थाना गौरीबाजार का औचक निरीक्षण किया गया इसके दौरान पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त भोजनालय में बन रहे खाने का निरीक्षण करते हुए आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति व कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए, महिला हेल्प डेस्क के संबंध में कार्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया गया तथा थाना परिसर में बन रहे प्रभारी निरीक्षक कक्ष हेतु लगे काम का निरीक्षण किया गया तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के संबंध में संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए गए।

42800cookie-checkपुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना गौरीबाजार का किया गया औचक निरीक्षण