विनय कुमार मिश्र
नकहनी भटनी देवरिया
देवरिया जनपद के भटनी नगर स्थित जिगिना दीक्षित गाव मे 15-02-2021 दिन सोमवार को एक बहुत ही दुखद घटना घटित हो गई । एक परिवार ने अपना बेटा तो एक पत्नी ने अपना पति और एक मासूम से 3 साल के बेटे ने अपना पिता खो दिया । अवगत करा दे की मानवेंद्र कुशवाहा ग्राम जिगिना दीक्षित निवासी बेतिया जिला सरस्वती विद्या मंदिर मे अध्यापक थे । छुट्टी पर घर आए मानवेंद्र 15-02-2021 को सुबह अपनी बाइक से बेतिया अपने विद्यालय जा रहे थे परंतु बेतिया से लगभग 20 किलोमीटर पहले ही किसी चार पहिया वाहन से उनकी टक्कर हो गई । आनन-फानन मे बेतिया विद्यालय के स्टाफ द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन काफी देर हो गई थी । अस्पताल पहुचने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया । परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है । परिवार मे पिता ध्रुव देव कुशवाहा पत्नी ममता देवी पुत्र आयुष के साथ दो भाई और भाभी है । मृत्यु के बाद आज बेतिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य विनोद कुमार ,शिशु मंदिर के प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद और विभाग निरीक्षक अनिल कुमार, मानवेंद्र के घर सांत्वना देने पहुचे । काफी सहयोग पूर्ण व्यवहार दिखाते हुए इन लोगों ने इ पी एफ का पैसा और अन्य अध्यापक गण द्वारा एकत्रित राशि को मानवेंद्र के पिता को सौपा। मानवेंद्र की पत्नी का पहले ही आचार्य चयन परीक्षा मे चयन हो चुका है । विनोद कुमार ने आश्वासन दिया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पत्नी ममता की नियुक्ति भी कहीं नजदीक मे ही करवाने का प्रयास करेंगे । साथ ही उन्होंने एक्सीडेंटल क्लेम के लिए प्रयास करने की बात भी कही और यह भी कहा कि उनसे जितना भी बन पाएगा वो मानवेंद्र के परिवार के लिए करेंगे । आसपास के लोगों के साथ इस वार्ता मे भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश प्रजापति, अजित सिंह, राम अवतार कुशवाहा, रवि श्रीवास्तव, विनय विश्वकर्मा, संजय गुप्ता ,आशीष सिंह ,अश्विनी सिंह और सारे परिवार जन उपस्थित रहे।
परिवार को सांत्वना देने पहुचे सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य व शिक्षक गण
427700cookie-checkपरिवार को सांत्वना देने पहुचे सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य व शिक्षक गण
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न