संचारी अभियान दस्तक व कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम की बैठक करते उप जिलाधिकारी राजेश जायसवाल
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
संचारी अभियान,दस्तक अभियान और कोविड जागरूकता कार्यक्रम की सफलता के लिये अंतर्विभागीय बैठक उपजिलाधिकारी कार्यालय पर उपजिलाधिकारी फरेंदा श्री राजेश जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ,इस अवसर पर adm भी उपस्थित थे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि संचारी अभियान 1मार्च से 31 मार्च तक और दस्तक अभियान 10 मार्च से 24मार्च तक चलेगा,संचारी माह में सभी विभाग मिलकर साफ सफाई, पीने के स्वछ जल,नालियों की सफाई कराया जाना है।दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर दिमागी बुखार से और कोविड 19 से बचाव के बारे में बताएंगी।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, bpm रिपुंजय पांडेय,bcpm बबिता शर्मा,बी के मल्ल, शिक्षा विभाग और icds विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे,।उपजिलाधिकारी ने सभी विभागों से नियत समय पर माइक्रो प्लान जमा करने और सभी प्रकार के प्रशिक्षण समय पर करने के लिये निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछले सालों के काफी सफलता पूर्वक चलाया गया था।जिसके बाद दिमागी बुखार के केसों में काफी कमी देखी गई थी
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…