December 22, 2024

गौरी बाजार से चौरी चौरा मार्ग पर कल पूरे दिन वाहनों की आवाजाही पर रहेगा रोक

Spread the love

देवरिया ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने बताया है कि कल 4 फरवरी को चौरी चौरा में आयोजित चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी सहित अन्य विशिष्ट जन प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के दृष्टिगत गौरी बाजार से चौरी चौरा मार्ग पर एम्बुलेंस को छोड़कर वाहनों के आवाजाही पर पूरे दिन रोक रहेगा। वैकल्पिक माध्यम व रूट इसके लिए अपनाया जा सकता है।

37660cookie-checkगौरी बाजार से चौरी चौरा मार्ग पर कल पूरे दिन वाहनों की आवाजाही पर रहेगा रोक