अमिट रेखा ब्यूरो मोहम्मद हसन अयोध्या
रुदौली (अयोध्या)।
पटरंगा थाना अंतर्गत हाइवे चौकी क्षेत्र के मटौली गांव मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह अचानक नीलगाय कार के सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में वरना कार संख्या यूपी 42 ए डब्ल्यू 5858 अनियंत्रित होकर पलट गई।कार में सवार कार चालक देवी प्रसाद पुत्र सुकून व वाहन स्वामी डॉक्टर मनीष रावत पुत्र दयाराम जिला अस्पताल के पीछे फैजाबाद को मामूली चोटें आई है।
हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि नीलगाय को बचाने के चक्कर मे कार पलट गई है।कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।छतिग्रस्त वाहन को हाइवे से हटवा कर यातायात को बहाल करा दिया गया है।
365600cookie-checkनीलगाय को बचाने के चक्कर मे पलटी कार,बाल बाल बचे कार सवार
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत