अजय कुमार सिंह अयोध्या अमिट रेखा
अयोध्या बीकापुर
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर में करीब 35 वर्षीय एक महिला शनिवार दोपहर भटकती हुई पहुंच गई। जो अभी शाम तक अस्पताल में मौजूद है। अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा दी गई। जो अपना ठीक से नाम और पता नहीं बता पा रही है। शाम होने के बाद अस्पताल से ना जाने पर वहां पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा कोतवाली सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रही है। ठंड के मौसम में महिला परेशान और सहमी लग रही है।
365300cookie-checkसामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर में भटकती हुई पहुंची महिला
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत