
तमकुही के वीडियो व जे ई की मिलीभगत से तीन नंबर से हो रही है मंगलपुरा ग्राम सभा में नाले का निर्माणअधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं कर्मचारी चंद पैसों के लालच में ग्राम सभा के मंगलपुरा ग्राम सभा में धड़ल्ले से निर्माण कार्य चलवा रहा है पडरौना समउर लिंक रोड पर नाली व ट्राली के द्वारा रखा गया है ईट अपने आप को बयां कर रहा कि क्वालिटी क्या है हाय रे भाजपा सरकार ब्लॉक तमकुही के मुगलपुरा में हो रहे तीन नंबर के ईट से नाली के घटिया ईँट का प्रयोग कर निर्माण धिन नाली का निर्माण कार्य के सन्दर्भ में ग्राम सभा के लोगों ने बताया कि की तमकुही ब्लॉक के अधिकारियों व जिले के अधिकारियों को फोन मिला कर संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन नंबर मिलाने पर नेटवर्क से बाहर है सीडीओ या वीडियो उपभोक्ता का नंबर पहुंच से बाहर है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनता कह रही है। क्या करे जनता जब सिस्टम में सुराख़ है केवल सरकार ईमानदार होने का ढिढोरा पिट रही है
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
विधायक आवास के सामने दुकान को चोरों ने बनाया निशाना