December 22, 2024

पुलिस ने किया पैसा मोबाइल सुपुर्द-

Spread the love

अजय सिंह अयोध्या
अयोध्या दर्शन को आये श्रद्वालू के गिरे हुए मोबाइल,पर्स व 15000 रूपये मिलने पर थाना रामजन्मभूमि पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से सम्पर्क कर सुपुर्द किया गया।
आज दिनांक 26.01.2021 को हनुमानगढी दर्शन करते समय श्री राज प्रताप पुत्र श्री बबन पाठक निवासी रखना थाना छावनी जिला बस्ती जिनका मोबाइल गुम हो गया था तथा श्री बद्रीनाथ पुत्र श्री राम सजीवन निवासी औद्योगिक नगर खलीलाबाद जिला संत कबीरनगर जिनका पर्स में रखा 15000 रुपये तथा आधार कार्ड जो गिर गया था,जिसे वहां पर सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद उ0नि0 श्री कपिलदेव यादव व आरक्षी आकाश निगम को मिला,उक्त सुरक्षाकर्मियों द्वारा इमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल व पर्स मे रखे आधारकार्ड की मदद से उक्त व्यक्ति से सम्पर्क कर मोबाइल,पैसा व पर्स सुपुर्द किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम
1.उ0नि0 कपिल देव यादव थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या ।
2.का0 आकाश निगम थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या ।

34220cookie-checkपुलिस ने किया पैसा मोबाइल सुपुर्द-