अजय सिंह अयोध्या
अयोध्या दर्शन को आये श्रद्वालू के गिरे हुए मोबाइल,पर्स व 15000 रूपये मिलने पर थाना रामजन्मभूमि पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से सम्पर्क कर सुपुर्द किया गया।
आज दिनांक 26.01.2021 को हनुमानगढी दर्शन करते समय श्री राज प्रताप पुत्र श्री बबन पाठक निवासी रखना थाना छावनी जिला बस्ती जिनका मोबाइल गुम हो गया था तथा श्री बद्रीनाथ पुत्र श्री राम सजीवन निवासी औद्योगिक नगर खलीलाबाद जिला संत कबीरनगर जिनका पर्स में रखा 15000 रुपये तथा आधार कार्ड जो गिर गया था,जिसे वहां पर सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद उ0नि0 श्री कपिलदेव यादव व आरक्षी आकाश निगम को मिला,उक्त सुरक्षाकर्मियों द्वारा इमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल व पर्स मे रखे आधारकार्ड की मदद से उक्त व्यक्ति से सम्पर्क कर मोबाइल,पैसा व पर्स सुपुर्द किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम
1.उ0नि0 कपिल देव यादव थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या ।
2.का0 आकाश निगम थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या ।
पुलिस ने किया पैसा मोबाइल सुपुर्द-
342200cookie-checkपुलिस ने किया पैसा मोबाइल सुपुर्द-
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत