बनकटी फरेंदा सीएचसी में कोविड-19 वैक्सीनेशन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज 22 जनवरी 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण फरेन्दा के बनकटी सी0एच0सी0 का निरीक्षण किया । वैक्सीन टीकाकरण का कार्य सदर में के0एम0सी0, एम0सी0एच0, के0एन0एम0डी0एम,पनियरा के मसूंरगंज,धानी व फरेन्दा के बनकटी हास्पीटल के 3-3 स्थानों में 18 सेसन में 1800 स्वास्थ्य,आगंनवाडी कार्यकत्रियों को कोविड टीका लगाये जाने है । जिसे सुबह 9 बजे से 5 बजे तक का समय शासन द्वारा निर्धारित किया गया है । जिसकी देखरेख हेतु जिला स्तरीय अधिकारी नोडल अधिकारी ,एस0डी0एम0 डाक्टरो की टीम सहित सी0एम0ओ0 डा0 अशोक कुमार श्रीवास्तव,डा0 राकेश भी लगे है ।
निरीक्षण के अवसर पर सी0एम0ओ,एस0डी0एम0 फरेन्दा, चिकित्सा प्रभारी सी0एच0सी0 बनकटी, नीरज सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी