अमिट रेखा सुनील कुमार
ब्यूरो चीफ महराजगंज
एंटी रोमियो टीम आरक्षी राजन भानु प्रताप व महिला आरक्षी साधना द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना चौक, गोरक्षनाथ मेला क्षेत्र एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर 223 लोगों को चेक किया गया तथा 09 मनचले व शोहदे किस्म के व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई की बिना किसी कारण के बाजारों, चौराहों के आसपास दुबारा घूमते हुए पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन