अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
फरेंदा कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआवा उर्फ मवूही टोला सफहीं की 25 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय हमराही के साथ पहुचें धनु यादव वहीं सुचना पाकर पहुंचे सिवो फरेंदा अशोक कुमार मिश्र लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और कार्रवाई में जूटे
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन