अमित रेखा
राज बरनवाल
जटहा , कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के ग्राम विशुनपुरा के भैरोंगज बाज़ार में यंग क्रिकेट क्लब के द्वारा लोक नायक जयप्रकाश नारायण लघु माध्यमिक विद्यालय माघी कोठिलवा के मैदान में सीटी टेलर के सौजन्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगता के अध्यक्ष रामलखन यादव (एडवोकेट) उपाध्यक्ष इरफान अंसारी,मंत्री इम्तेयाज अंसारी,कोषाध्यक्ष मुन्ना मध्येशिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव ने फीता काटकर किया तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।इस क्षेत्र के बहुत से नामी-गिरामी टीम पहुंच कर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई, इसमें घुरछापर को हराकर माघी की टीम फाइनल में अपनी जगह कायम की तथा कैफ एलेबेन को हराकर जंगल टोला भी फाइनल में पहुंचा,
फाइनल मैच माघी बनाम जंगल टोला के बीच खेला गया, जिसमें बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जंगल टोला की टीम जीत हासिल की। मौके पर अंपायरिंग की भूमिका दिनेश यादव और सेराज अंसारी ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर नईम अंसारी,मनीष सैनी, पिंटू यादव,रामविलास कुशवाहा, गोविंद गोंड, गोलू मद्धेशिया,जयचंद गोंड, विपिन यादव,अंकित सैनी पंकज यादव,सेराज अंसारी, अभिषेक यादव, डॉ रामप्रताप शर्मा, समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला