महाराजगंज जिले में थाना अध्यक्ष मैं फोर्स पैदल गस्त करते
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
प्रेस नोट-*
जनपद महराजगंज
दिनांक 28.12.2020
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के आदेश के क्रम में दिनांक:-28.12.2020 को जनपद महराजगंज के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स द्वारा अपनें-अपनें थाना क्षेत्रों में सतर्कता दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया गया । पैदल गश्त के दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई तथा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान ,मास्क का प्रयोग करने (कोविड-19 के दृष्टिगत) के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक किया गया ।
मीडिया सेल
जनपद महराजगंज
180500cookie-check*
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित