अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
जनपद महराजगंज मे आज जिला खेल कार्यालय द्वारा नारी मिशन शक्ति के अंतर्गत जिलास्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिलधिकारी उज्जवल कुमार ने किया इस खेल में जिले के सैकड़ो प्रतिभागी लडके एवं लडकियों ने भाग लिया।इस खेल में बृजमनगंज कोच दिनेश गुप्ता के साथ प्रखर पूर्वांचल ब्यूरो चीफ जगदम्बा जायसवाल के छोटे भाई सूरज जायसवाल ने प्रतियोगिता में हिस्सेदारी निभाते हुए घुघली निवासी रितुराज ब्लैक बेल्ट से मुकाबला कर द्वितीय स्थान सिल्वर मेडल जीत बृजमनगंज क्षेत्र का नाम रोशन किया जिले के क्रिडाधिकारी द्वारा सूरज जायसवाल पुत्र स्वं सत्यनारायण जायसवाल को सिल्वर मेडल पहनाकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है।बताते चलें कि जिला खेल व महराजगंज ताइक्वांडो एसाेसिएशन की ओर से रविवार को जिला खेल स्टेडियम में नारी शक्ति मिशन के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार के कर कमलों द्वारा उदघाटन का कार्यक्रम किया गया।उक्त अवसर पर जिला खेल अधिकारी कर्मवीर एवं जिला सचिव अभिषेक विशवकरमा ,जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार गुप्त. काेच रिजवान खान व महेश उप स्थित रहे।
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन