महराजगंज : नवनिर्वाचित गोरखपुर/फैज़ाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने महराजगंज जनपद के कोल्हुई निवासी विकाश उपाध्याय को अपना क्षेत्र पंचायत बृजमनगंज का प्रतिनिधि नामित किया है l
शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने अपनी अनुपस्थिति में विकाश उपाध्याय को क्षेत्र पंचायत बृजमनगंज स्तर के सभी शासकीय एवं अर्घ शासकीय बैठकों में प्रतिभाग लेने के लिये नामित किया है। विकाश उपाध्याय को क्षेत्र के समस्त कार्य देखने को कहा गया है। जिससे बृजमनगंज ब्लांक क्षेत्र की कोई विकास कार्य बाधित न हो सकेl शिक्षक विधायक ने विकाश उपाध्याय के सुझाव व् सलाह सम्बंधित अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर लेने के लिये मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखे हैं।
विकाश उपाध्याय को प्रतिनिधि नामित करने पर पूर्व प्रधानाचार्य व प्रबंधक श्री राम सिंह,जिला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय, बबलू चौबे, प्रभाकर द्विवेदी, जितेन्द्र राय, संजय उपाध्याय,पूर्व उप ज्येष्ठ प्रमुख बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खां, अशोक त्रिपाठी, घनश्याम यादव, दुर्गा पाण्डेय, नंश्वर शुक्ला, आबिद अली,उमाकांत मिश्रा ,मानस उपाध्याय, नवृदेशवर शुक्ला ,अभिषेक उपाध्याय, अलोक उपाध्याय, अंगद उपाध्याय राममिलन जायसवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अहमद अंसारी ,लियाकत वारसी, वरिष्ठ पत्रकार कलाधर मिश्रा, अवधेश वर्मा, अजीत सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया ।
विधान परिषद् सदस्य ने विकास उपाध्याय को नामित किया अपना प्रतिनिधि, सैकड़ों लोगों ने दिया बधाई
170400cookie-checkविधान परिषद् सदस्य ने विकास उपाध्याय को नामित किया अपना प्रतिनिधि, सैकड़ों लोगों ने दिया बधाई
More Stories
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन