AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

पुरानी रंजिश को लेकर ,दो पक्षों मे चले ईट पत्थर

Spread the love


विनय कुमार मिश्र संवाददाता अमिट रेखा


नकहनी भटनी देवरिया
यह घटना देवरिया जनपद के भटनी थाने अंतर्गत राय बारी घाटी की है ।जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों मे मारपीट शुरू हो गई और बात थाने पहुच गई ।राय बारी घाटी निवासी गुचकी देवी पत्नी श्री राज मंगल ने थाने पहुच कर यह आरोप लगाया है कि गाव के ही रामप्रवेश, वसंत ,सुगंध पुत्र भूखल प्रसाद और रिकेश पुत्र मुखलाल प्रसाद ने हमको और हमारे साथ कुछ अन्य लोगों को दौड़ा दौड़ा कर तथा ईट पत्थर चला कर मारा है । उपर्युक्त तथ्यों को प्रभारी निरीक्षक भटनी श्री श्याम लाल यादव ने अपने संज्ञान मे लेते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है ।