14 लाख का सौदा कर 68 हजार में भूमि रजिस्ट्री कराने का आरोप
अमिट रेखा /शमसाद अंसारी कसया/ कुशीनगर
कुशीनगर पटहेरवा थाना क्षेत्र के पुरैना कटेया गांव निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय में वाद दाखिल कर गांव निवासी कुछ लोगों पर 14 लाख रुपये में जमीन का सौदा कर 68 हजार रुपये में जमीन रजिस्ट्री करा लेने का आरोप लगाया है।न्यायालय के आदेश पर पटहेरवा पुलिस आरोपियों के खिलाफ़ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
थाना क्षेत्र के पुरैना कटेया गांव निवासी धनेश शर्मा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया कुशीनगर के यहां दाखिल वाद में बताया है कि बिहार बुजुर्ग में उसकी भूमि है। कुछ अंश गांव के ही चांदकली पत्नी लल्लन से 16 लाख में बेचने की बात की गई। लल्लन ने खाते में 49 हजार रुपये भेज कर व 19 हजार नगद देकर धोखे में रखकर जमीन का रजिस्ट्री करा लिया। और रुपए मांगने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि आदमी बैंक में रुपये लगाने गया है सर्वर सही होते ही रुपये भेज देगा। बाद में आरोपी ने बताया कि जब तक रुपये नहीं दे देंगे तब तक खारिज दाखिल नहीं कराएंगे और खारिज दाखिल भी करा लिया। न्यायालय में पीड़ित ने बताया है की रुपये की मांग को लेकर थाने पर समाधान दिवस में भी बात हुई लेकिन आरोपी ने रुपये नहीं दिए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस आरोपी लल्लन व इनके पत्नी चांदकली सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी
है।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…