October 18, 2024

सरकारी व गैर सरकारी संस्थान पूंजीपतियों के हवाले : रामआसरे विश्वकर्मा

Spread the love

सरकारी व गैर सरकारी संस्थान पूंजीपतियों के हवाले : रामआसरे विश्वकर्मा

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगज।। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के मुद्दे से भाग रही है। देश में बेरोजगारी व अपराध चरम पर है। नाबालिग के साथ दुर्व्यहार की घटनाएं बढ़ी है। युवा बेरोजगार सड़क पर ठोकर खा रहा है। रोजगार का कोई साधन नही, सरकारी संस्थाओं के पद खाली है लेकिन सरकार नौकरी देने से भाग रही है। महंगाई चरम पर है।। यह बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा।

पूर्व मंत्री ने कहा कि देश की सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं उद्योगपतियों के हवाले है। संस्थाएं बिक रही है। जनता से सरकार का कोई सरोकार नही रह गया है। प्रदेश का कानून व्यवस्था फेल है। व्यापारी सुरक्षित नही है। नंगर पंचायत के चुनाव में पार्टी की हार पर उन्होनें कहा कि नगर निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहते है। सत्ता पक्ष से मतदाता प्रभावित रहते है। ऐसे में पार्टी की हार की समीक्षा की जायेगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। आगामी लोक सभा चुनाव में विपक्षी दलों के समझौता कर के भाजपा को सत्ता से हटाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, गौरीशंकर मालवीय,राहुल शर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, विजय बहादुर, रमेश सैनी, सरयू यादव, अवनीश उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।।

141240cookie-checkसरकारी व गैर सरकारी संस्थान पूंजीपतियों के हवाले : रामआसरे विश्वकर्मा