AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

भूतपूर्व प्रधानमंत्री कि जयंती नमो सेना के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाए गए-

Spread the love

अमिट रेखा _ अब्दुल आज़म

दुदही (कुशीनगर)भारत रत्न श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयन्ती पर संगठन के तरफ से खैरवा बांसफोड़ समाज के बच्चों को मिठाइयां बाँटी गयी। और प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को बच्चो के साथ मिलकर मनाया गया। और बच्चो को शिक्षा और साफ सफाई के बारे मे बताया गया। और स्वस्थ रहने कि ईश्वर से कामना किये। इस मौके पर
संयोजक मनोज कुंदन, सुनील यशराज, पुष्पेंद्र रौनियार, अनिकेत मिश्रा और प्रदीप जी मौजूद रहे।
मनोज कुंदन जी के द्वारा चौपाल कर सभी बच्चों और पूरे समाज को स्वच्छता, शिक्षा और संस्कृति की बाते बताई गई।