अमिट रेखा _ अब्दुल आज़म
दुदही (कुशीनगर)भारत रत्न श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयन्ती पर संगठन के तरफ से खैरवा बांसफोड़ समाज के बच्चों को मिठाइयां बाँटी गयी। और प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को बच्चो के साथ मिलकर मनाया गया। और बच्चो को शिक्षा और साफ सफाई के बारे मे बताया गया। और स्वस्थ रहने कि ईश्वर से कामना किये। इस मौके पर
संयोजक मनोज कुंदन, सुनील यशराज, पुष्पेंद्र रौनियार, अनिकेत मिश्रा और प्रदीप जी मौजूद रहे।
मनोज कुंदन जी के द्वारा चौपाल कर सभी बच्चों और पूरे समाज को स्वच्छता, शिक्षा और संस्कृति की बाते बताई गई।
More Stories
विधायक आवास के सामने दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन
कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने विद्यार्थियों को मेडल ट्रॉफी नगद राशि पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित