देवरिया(सू0वि0) 26 दिसम्बर। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं कानून सुरक्षा समिति की माह जनवरी 2021 की बैठक जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में आगामी 05 जनवरी को अपरान्ह् 03 बजे कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र देवरिया में आयोजित की गयी है। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को स्वयं प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।
140900cookie-checkउद्योग बन्धु की बैठक 05 जनवरी
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा