December 11, 2023

उद्योग बन्धु की बैठक 05 जनवरी

Spread the love

देवरिया(सू0वि0) 26 दिसम्बर। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं कानून सुरक्षा समिति की माह जनवरी 2021 की बैठक जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में आगामी 05 जनवरी को अपरान्ह् 03 बजे कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र देवरिया में आयोजित की गयी है। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को स्वयं प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

14090cookie-checkउद्योग बन्धु की बैठक 05 जनवरी