October 18, 2024

डीएम व सीडीओ की बांसी नदी जलकुंभी सफाई देख कूद पड़े श्रमदानी

Spread the love

डीएम व सीडीओ की बांसी नदी जलकुंभी सफाई देख कूद पड़े श्रमदानी

अमिट रेखा शमसाद अंसारी बेलवा कारखाना

जटहां बाजार शिव मंदिर से लेकर बांसी तक सफाई कार्य जारी

कुशीनगर विकासखंड बिशनपुरा क्षेत्र अंतर्गत जटहां बाजार शिव मंदिर से लेकर बांसी नदी की उत्साह बढ़ाने के लिए डीएम रमेश रंजन सीडीओ गुंजन द्विवेदी बांसी नदी में पटी जलकुंभी की सफाई कार्य हेतु दरियादिली दिखाते हुए बांसी नदी की सफाई शुरू कर दिया गया, तो जिला प्रशासन सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण अपने सफाई कर्मचारी के साथ जुट गए। आज बताते हुए खुशी हो रही हैं कि जो बांसी नदी मुदत्तो से विकास की बाट जोह रही थी वह आज बुधवार को खिलती हुई नजर आ रही है। विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जटहां बाजार शिव मंदिर से छूकर बहती बांसी नदी के पास पडरौना एवं विशुनपुरा ब्लॉक के अधिगण अपने सैकड़ों सफाई कर्मचारी लेकर प्रातः से मौजूद रहे। इस अभियान को सकारात्मक ऊर्जा लिए करीब 8 बजे प्रातः जिलाधिकारी रमेश रंजन सीडीओ गुंजन द्विवेदी डीपीआरओ राहुल यादव पहुंचे और डीएम ने शिव मंदिर पर नारियल फोड़कर गंगा मईया को चढ़ाया और फौरन बांसी नदी में घुसकर नदी की जलकुंभी की सफाई करना शुरू कर दिए, जिन्हे देखते ही साथ पहुंची सीडीओ भी घुसकर सफाई शुरू की तो फिर क्या कहना जिलेभर के आए अधिकारी कर्मचारी सफाई व्यवस्था पर टूट पड़े और श्रमदान का कीमत चुकाना शुरू कर दिए। इस क्रम में डीपीआरओ अभय यादव डीसी मनरेगा राकेश बीडीओ सुशील कुमार सिंह एडीओ पंचायत भगवंत कुशवाहा पडरौना एडीओ रामबेलश गोंड विशुनपुरा ब्लाक टीए सुनिल कुमार गुप्ता, सुबास सिंह सिंह एपीओ प्रवीण कुमार सिंह ,अमित गुप्त भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, ग्राम प्रधान मोहन कुशवाहा एकवनही महिला ग्राम प्रधान उगनी देवी विद्यालय प्रबंध मनोज विश्वकर्मा सहित उपस्थित सैकड़ों ग्रामीण श्रमदान के रूप में सफाई में लग गए। यहां मौजूद श्रमदानी कुंदन चौरसिया के उड़ते ड्रोन कैमरा की नजर गड़ी रही। आज बांसी नदी की भलाई और कल्याण के लिए जिस प्रकार आला अफसर बांसी नदी के कीचड़ और जलकुंभी में घुसकर जो योगदान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है, चुकी डीएम और सीडीओ को अन्य बांसी नदियों की हो रही सफाई स्थल पर जाना था, इसलिए वह दूसरे जगह बांसी नदी सफाई का निरीक्षण करने पहुंच गए। इधर डीपीआरओ बीडीओ डीसी मनरेगा टीए एपीओ की टीम लगातार अपडेट रहते हुए देर शाम तक बांसी नदी की सफारी कार्य पूरी लगन और मेहनत और ईमानदारी का परिचय दिखाया जिनकी बदौलत कार्य रंग लाई और बांसी नदी की विधिवत सफाई हुई। बांसी नदी में सफाई करते डीएम से प्रेस के पूछे गए सवाल पर सफाई अभियान के संदर्भ में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बांसी नदी की पौराणिक महत्व बताते हुए कहा कि बांसी नदी जो कहा जाता हैं सौ काशी तो एक बांसी में स्नानदान से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता हैं। इस निमित्त आज बांसी नदी की सफाई व्यवस्था कराया जा रहा हैं ताकि नदी अपने सामान्य प्रवाह में लौट सके,उन्होंने कहा कि इस कार्य में जन सहयोग के कड़ी की जरूरत हैं समाज को आगे आने और श्रमदान करने से बांसी नदी के साथ शिव मंदिर की भी सूरत बदलेगी। इस क्रम में आज नारायणी बांसी गंगा की उद्गम स्थान जटहां बाजार शिव मंदिर से सिंगापट्टी तक सात स्थानों पर 500– 500 मीटर बांसी नदी की सफाई कार्य आरंभ हुआ। पत्रकार के सवाल पर डीपीआरओ राहुल यादव ने बताया कि चुकी बांसी नदी बाढ़ खंड कुशीनगर के अंतर्गत आता है, इसकी पूर्ण सफाई कार्य के लिए विभाग से एनओसी जारी करने के लिए कहा जाएगा अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद पूर्ण रूप से बांसी नदी की सफाई कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।

137170cookie-checkडीएम व सीडीओ की बांसी नदी जलकुंभी सफाई देख कूद पड़े श्रमदानी