January 1, 2025

बच्चों में बटा स्वेट , खिल उठा चेहरा

Spread the love

उमर फारूक उर्फ छोटे अंसारी
गोबराही कुशीनगर

हाटा विकास खण्ड के खड्डा के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को 50 बच्चों को सरकार के द्वारा मिलने वाले निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। जिसको पाकर बच्चों का चेहरा खिल उठा। ड्रेस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआई रविन्द्र यादव रहे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें सभी बच्चों को निशुल्क ड्रेस स्वेटर जुता मोजा पुस्तक आदि दिया जा रहा है और शासन की मंशा है कि हर बच्चो को शिक्षित किया जाए। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य मुरली मनोहर, अध्यापक अभयानंद तिवारी, सहायक अध्यापक नीलम, सहायक अध्यापक अनिल तिवारी, विजयकांत मिश्र, जहाँगीर खान, सत्या राव, हरिकिशुन यादव, अरविंद सिंह, अमन, राम बड़ाई, रमन श्रीवास्तव, शमसाद खान, कमलेश पटेल आदि मौजूद रहे।

13510cookie-checkबच्चों में बटा स्वेट , खिल उठा चेहरा