October 19, 2024

जांच करने आई टीम के सामने प्रधान के समर्थकों ने शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को पीट।

Spread the love

जांच के दौरान टिप्पणी करने पर मारपीट चार घायल

अमिट रेखा/ जावेद आलम

पटहेरवा, कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के सेंदुरिया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने आई टीम के सामने प्रधान के खिलाफ टिप्पणी करने से गुस्साए समर्थकों ने शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया।
मारपीट की घटना में शिकायतकर्ता रामबचन व उनके तीन पुत्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी फाजिलनगर ले गई है। पुलिस इस मामले में प्रधान सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए वहां पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

बृहस्पतिवार की शाम सेंदुरिया गांव में बने रहे आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने टीम आई थी। वहां पर लोग अपना पक्ष रख रहे थे। आरोप है कि इसी बीच गांव के रामबचन कुशवाहा ने कुछ टिप्पणी कर दी। इसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। गांव के लोगों ने शांत करा दिया, लेकिन जैसे ही जांच टीम मौके से गई, रामबचन व प्रधान समर्थकों में कहासुनी शुरू हो गई।
रामबचन की सूचना पर पुलिस आई और दोनों पक्षों को समझा कर चली गई। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद कुछ लोग रामबचन को लाठी से पीटने लगे। उनके लड़के अवधेश, रमेश व बृजेश को भी मार पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया।
वहां चिकित्सक ने रामबचन की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में एसएचओ गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि मारपीट की घटना में प्रधान सहित अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

128500cookie-checkजांच करने आई टीम के सामने प्रधान के समर्थकों ने शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को पीट।