October 18, 2024

मां नारायणी सामाजिक कुम्भ स्थल पर 7500 दीप जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

Spread the love

अमिट रेखा अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया

मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर छितौनी बगहा रेल पुल स्थित कुंभ स्थल पर 7500 दीप जलाकर अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सामाजिक कुंभ के कार्यकर्ता दोपहर से इकट्ठा होकर दीपों से शहीदों को नमन,भारत माता की जय व वंदे मातरम लिखकर सजाया। शाम होने पर शांति पाठ के बाद दीपों को जलाया गया जिसके बाद नारायणी का किनारा जगमगा उठा।
मां नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी के लिए नई ऊर्जा का संचार किया है पूरा देश अमृत काल के अभिनंदन में प्रफुल्लित हो रहा है। भारत विभाजन की विभीषिका को स्मरण कर एकता,अखंडता व सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर संरक्षक राम नयन दास, महंत सतेंद्र गिरी, ब्रह्मदेव तिवारी, प्रभाकर पांडे,विकास सिंह,नर्वदा पाठक, शशिकान्त मिश्र, रामभजु चौहान, अशोक निषाद, सुनील यादव, भुआल गोड़, राकेश निषाद, श्रीनारायण, रामनयन दास, रामचंद्र दास, करन यादव आदि कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।

124400cookie-checkमां नारायणी सामाजिक कुम्भ स्थल पर 7500 दीप जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई