Categories: EDITOR A

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के आंखों में छलका दर्द भरा आंसू

Spread the love
FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
पार्टी के चलते हमारे दामाद की हत्या हुई मेरी बेटी विधवा हो गई मेरी उपेक्षा से मैं आहत हूं- इलियास अंसारी
अमिटरेखा
कृष्णा यादव कुशीनगर फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र 332 में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता लगातार 38 वर्षों से समाजवादी पार्टी के झंडा को बुलंद करते हुए जनता के निरंतर सेवा करते रहे पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू मोहन सिंह के प्रतिनिधि के रूप में कुशीनगर जनपद की फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र तमकुही विधानसभा क्षेत्र में जनता की रहनुमाई करते रहे पार्टी की नीतियों पर चलते हुए पार्टी के हर एक निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक सेवा शैक्षणिक संस्थानों में भरपूर योगदान नौजवानों की बीच पूर्ण सहयोग करते हुए लगातार 38 वर्षों से समाजवादी आंदोलन में संघर्षरत हैं टिकट बंटवारे के समय फाजिल नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाए जाने के कारण काफी आहत हैं बुधवार के दिन अपने पैतृक गांव ठाड़ी भार पहुंचकर उपस्थित वहां अपने लोगों के बीच काफी मार-माहत करुणा बेदी शब्दों के साथ अपनी व्यथा व्यक्त की तथा कहा किफाजिलनगर की जनता से अपील करता हूं कि समाजवादी पार्टी के चलते हमारी बेटी विधवा हो गई मेरे दामाद की पार्टी के चलते ही हत्या कर दी गई पार्टी अब मेरी जिंदगी के साथ मेरी हत्या कराना चाहती है इसलिए मैं अपने नौजवानों से बुजुर्गों से अभिभावकों से अपील करना चाहता हूं कि इलियास अंसारी अकेले चुनाव नहीं लड़ सकते हैं मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं इसमें आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है आज चुनाव लड़ने की घोषणा करता हूं लेकिन हर आदमी इलियास बनकर आज ही से विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने में फैल करके हमारी मदद  करने का भरपूर कोशिश करें तन मन धन लगा कर के आप यह चुनाव हम को जीताएंगे तो मैं वादा करता हूं कि मेरा यह जीवन ता जिंदगी आपकी सेवा में ही निछावर हुआ है निछावर ही रहेगा कुशीनगर जनपद के पूर्व सपा जिला अध्यक्ष इलियास अंसारी के करुणा बेदी बातों को सुनकर उपस्थित सभी लोगों के आंखों में आंसू छलक गए मरमाहतइलियास अंसारी भी अपनी बातें करते-करतेआंसू रोक नहीं पाए समाजवादी विचारधारा से ओतप्रोत युवा कद्दावर नेता इस अवसर पर काफी मर्म आहत रहे फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र 332 से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिए तथा जनता के न्यायालय में पर्चा दाखिला कर सवाल पेश करके वोट मांगा है।
FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
amitrekha2006

Recent Posts

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…

2 days ago

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी मे पीस रही जनता

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…

2 days ago

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी मिसाल

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…

2 days ago

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…

2 days ago