December 22, 2024

क्षेत्रीय कार्य समिति क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुई

Spread the love

क्षेत्रीय कार्य समिति क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुई
अमिट रेखा /रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा /गोरखपुर मण्डल
कुशीनगर जिले के जिला पंचायत सभागार पडरौना रबिंद्र नगर धूस पर जिला कुशीनगर में जिसके मुख्यातिथि रहें जनाब कुंवर बासिद अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एवम वशिष्ठ मुख्यातिथि रहें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब चौधरी जाकिर हुसैन साहब अल्पसंख्यक मोर्चा जो उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी है और प्रदेश के महामंत्री जनाब दानिश आजाद व जनाब दारासिकोह जो प्रदेश महामंत्री है अल्पसंख्यक मोर्चा के बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जनाब नसरूदीन साहब जी ने कि और मंच का संचालन किया जनाब इस्लाम अंसारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र और बैठक की सहभागिता निभाई जनाब इकबाल अहमद साहेब और जिला कुशीनगर के जिला उपाध्यक्ष अमीर सिद्दीकी साथ में बैठक में उपस्थित रहे सभी गोरखपुर क्षेत्र के जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इस्लाम अंसारी जी ने सभी अपने मुख्यातिथि जी को अंग बस्तर् देकर खैरमकदम करते हुए सभी का स्वागत कीया और अपने संचालन में फिर से 2022मे भारतीय जनता पार्टी कि सरकार उत्तर प्रदेश में बनाने की अपील करते हुए सभी मां और बहनों से इल्तज़ा की और मोदी और योगी जी की योजनाओं को बाखूबी पेस करते हुए अपनी बात सभी अल्पसंख्यक मोर्चा के भाईयों को अदर पार्टी के लोगों के बहकावे में ना आते हूए अपने बहुमूल्य ओट को भारतीय जनता पार्टी के सभी बिधायको को लेकर फिर से योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनाने की बात कही बैठक में 500सौ से ज्यादा भीड़ रही जिस्म 200सौ से अधिक नकाब पोस अल्पसंख्यक महिला मौजूद रही

110690cookie-checkक्षेत्रीय कार्य समिति क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुई