June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

बुजुर्ग का अज्ञात शव नदी से बरामद

बुजुर्ग का अज्ञात शव नदी से बरामद

मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी

अमिट रेखा/राज पाठक/सपहा कसया

कसया थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया माधोपुर पूरब टोला में मंगलवार की सुबह बांडी नदी में एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की लाश पड़ी हुई शौच करने गये ग्रामीणों ने देखी तथा इसकी सूचना कसया थाना को दी।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त नदी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की अर्द्धनग्न अवस्था में लाश देखकर शोर मचाया,लाश बाड़ी नदी में पेट के बल उतरा रही थी।प्रधान प्रतिनिधि को इस घटना की जानकारी हुई। प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुशवाहा ने कसया थानाध्यक्ष को दूरभाष पर सुचित किया जिसपर क्षेत्राधिकारी पीयूषकांत राय,एस.एच.ओ अनिल उपाध्याय ने मय फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच कर लाश को नदी से बाहर निकलवाया।वृद्ध की उम्र 75- 80 वर्ष के आसपास है।अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है वहा एकत्रित दो तीन गावो के लोगों से पुछने पर जानकारी मिली कि मृतक इस क्षेत्र का नही है।दो थानो कसया और कुबेरनाथ के चक्कर में लगभग एक घंटे के विचार विमर्श के बाद कसया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।इस दौरान एसआई नंदलाल यादव,कॉन्स्टेबल बहादुर सिंह,कॉन्स्टेबल श्रीकृष्ण पांडेय,कॉन्स्टेबल संदीप सिंह यादव समेत सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद रहे।।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com