December 21, 2024

आकाश को बचाने के लिए युवाओं ने छेड़ी मुहिम

Spread the love

हर पल मौत के करीब जा रहा कुशीनगर का आकाश
मदत के लिए माँ ने लगाई लोगो से गुहार !
अमिट रेखा/समशाद अंसारी / पड़रौना /कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के पडरौना निवासी आकाश गुप्ता जो अप्लास्टिक एनीमिया नामक बीमारी से ग्रसित है आकाश बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण अपना ईलाज कराने में असमर्थ है, आकाश गुप्ता के द्वारा पूर्व में जनपद के जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन कुछ ही सहयोग राशी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इकठ्ठा हो सकी, ऐसे में आकाश की जिंदगी बचाने हेतु कुशीनगर के युवाओ ने आकाश माँगे जिंदगी मुहिम की शुरुआत कर युवाओ से लोगो से संपर्क कर आकाश के ईलाज हेतु सहयोग राशि इकठ्ठा कर रहे है इसी क्रम में छात्र नेता सुमित मिश्रा के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शाकुन्तल इंटरमीडिएट कॉलेज,प्रभात तारा ,रेनबो लोरेटो एकेडमी
हरैया के सरदार पटेल महाविद्यालय में विद्यार्थियों से सम्पर्क कर सहयोग राशि इकठ्ठा किया जा रहा है ! उनके साथ मे आकाश गुप्ता, नमन मिश्रा, हनी मिश्रा एव अन्य युवा बढ़चढ़कर साथ दे रहे है !आकाश गुप्ता की जान बचाने हेतु किसी ऐसे फरिश्ते का इंतेजार है जो इसकी जिंदगी बचा सके आकाश गुप्ता एक बेहद ही गरीब परिवार से है,लेकिन गरीबी के काल चक्र ने उसकी जिंदगी को महंगा बना दिया है की अब जिंदगी बचानी ही महंगी हो गई है, आकाश एप्लास्टिक एनेमिया से नामक गम्भीर बीमारी से ग्रसित है, जिसके कारण जिंदगी मौत से लड़ाई लड़ रहा है, बताते चले एप्लास्टिक एनेमिया जैसी गम्भीर बीमारी के खर्च में 20 लाख रुपये का खर्च आयेगा , आकाश के सर पर पिता साया नही आकाश की गरीब माँ राधा किराने की दुकान के सहारे इस परिवार का पालन पोषण करती थी लेकिन आकाश के बीमारी में उन्होंने सारी पूंजी लगा दी फिर भी सेहत में कोई सुधार नही है, इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का खून नही बनता है जिससे अगर समय रहते उपचार नही कराया गया तो दिन प्रतिदिन खुन कि कमी से आकाश की जिंदगी और छोटी हो जाएगी !
कोविड 19 के दौर में सैकड़ो लोगो की मदत करने वाले आकाश को आज खुद मदत की जरूरत है जनप्रतिनिधियों से आश्वाशन तो मिला लेकिन उस पर कोई पहल नही हुई, जो सहयोग मिला वह पर्याप्त नही है ऐसे में इस बीमारी का ईलाज कराना इस परिवार के लिए असंभव सा दिख रहा है !
आकाश गुप्ता की मदत के लिए कुशीनगर के युवा जनपद में सोसल मीडिया पर कैम्पेन चलाकर मदत की गुहार भी लगा रहे है !

109360cookie-checkआकाश को बचाने के लिए युवाओं ने छेड़ी मुहिम