December 21, 2024

कार से 48 कार्टून शराब जप्त तीन तस्कर गिरफ्तार।

Spread the love

कार से 48 कार्टून शराब जप्त तीन तस्कर गिरफ्तार।

अमिट रेखा

संतोष पाठक/कुचायकोट /गोपालगंज

कुचायकोट।।उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच करते समय बलथरी चेक पोस्ट पर एक कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें 48 कार्टून विदेशी शराब रखी हुई थी पुलिस ने तुरंत शराब सहित कार में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और कार तथा शराब को जप्त कर लिया उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमारी एक टीम वाहन जांच कर रही थी इसी दौरान एक कार आते देखकर जब उसको रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उस में भारी मात्रा में शराब मिला और उसमें तीन तस्कर सवार थे तीनों तस्करों को पकड़ कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं उसमें शिव जी शर्मा सूरज कुमार शर्मा और पवन कुमार चौधरी शामिल है जो उत्तर प्रदेश से अपनी गाड़ी में शराब भरकर मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे

105260cookie-checkकार से 48 कार्टून शराब जप्त तीन तस्कर गिरफ्तार।