October 18, 2024

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की गयी

Spread the love

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की गयी

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा व्यापार कर वसूली के संबंध में जानकारी ली गयी। फरेंदा तहसील में कम वसूली पर, जिलाधिकारी महोदय ने प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने एसडीएम नौतनवां को निर्देश देते हुए कहा कि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अमीनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर, बर्खास्त करने की कार्यवाही शुरू करें।
जिलाधिकारी ने बड़े बकायदारों की सूची निकाल, जिनके पास असलहा है, उनके असलहा लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सार्वजनिक महत्व के कार्यों के लिए तेजी के साथ जमीन अधिग्रहित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसमें झरई नाला व चानकी घाट, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, सोनौली, सहित आईटीआई(फरेंदा), यात्री निवास, आयुष चिकित्सालय शामिल हैं। उन्होंने तहसीलदारों को लैंड बैंक बनाने का निर्देश दिया। कोर्ट द्वारा निस्तारित मामलों में राजस्व विभाग की टीम भेजकर जमीन खाली कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उपजिलाधिकारी/तहसीलदार धारा-67 के मामलों में मौके पर जाकर वादों को निस्तारित करें और धारा-24 के मामलों में तेजी लायें। जिलाधिकारी द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट संबंधी मामलों, जैसे आय,निवास, पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन में देरी पर कड़ी नाराजगी जताई और सख्त निर्देश देते हुए कहा की दो दिनों के भीतर मामलों को निस्तारित करवाएं। दो दिन के बाद समीक्षा कर खराब प्रदर्शन करने वाले लेखपालों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट पर आए आवेदनों की मॉनिटरिंग हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी समेत सभी उपजिलाधिकारी/तहसीलदार व अन्य लोग उपस्थित थे।

104780cookie-checkजिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की गयी